बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा वैर मे शिविर का आयोजन
बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ब्लॉक वैर को कवर करने हेतु शिविर का आयोजन
वैर /भरतपुर /राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग सीपीसीआर अधिनियम 2005 के तहत 2007 मे स्थापित भारत के संविधान और बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन में निहित बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के क्रम आकांशी ब्लॉक वैर को कवर करने हेतु 04/ 07 2023 ब्लॉक वैर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में पंचायत समिति सभागार वैर मे समस्त सरपंच गण ग्राम विकास अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यों की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें शिविर पूर्व की तैयारी एवं एनसीपीआर द्वारा विकसित बुनियादी संकेतों के आधार पर गांव के कमजोर परिवारों की पहचान करने तथा आयोग द्वारा जारी शिकायत प्रपत्र के अनुसार सर्वे कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। तथा ग्रामीण क्षेत्र के असुरक्षित परिवार एवं अति संवेदनशील बच्चों को उक्त शिविर के दौरान उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में आयोग के सदस्यों द्वारा समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता अमित अवस्थी, खंड विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया, गोपाल प्रसाद मीणा, सहायक कृषि अधिकारी हीरा सिंह, राजवीर सिंह अधीक्षक एसजेई , रॉकी सैनी जेइन पी एचडी, गोविंदगढ़ एइन पंचायत समिति, नागेश गुप्ता सीडीपीओ, एवं समस्त सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे