नए नियम के विरोध में ड्राइवरों ने अलवर- दिल्ली नेशनल हाईवे पर लगाया जाम, एक चालक गिरफ्तार
रामगढ़,अलवर ( राधेश्याम गेरा)
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के बालोतनगर अलवर- दिल्ली हाईवे सड़क मार्ग पर सड़क हादसों को लेकर लागू किए गए जा रहे ने कानून के विरोध में वाहन चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। तथा चालकों ने विरोध में आज पूरे भारत देश में हड़ताल कर रखी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सजा व सिद्धांत वाले नए कानून के विरोध में रामगढ़ कस्बे के बालोतनगर में रामगढ़ क्षेत्र के सैकड़ो ड्राइवर ने अलवर दिल्ली हाईवे रोड 248 पर जाम लगा दिया । लगभग आधे घंटे तक जाम लग रहा जैसे ही जाम की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिली तो थाना अधिकारी राजपाल चौधरी सहित पुलिस जाप्त के मौके पर पहुंचे वहां पर जाम लगा रहे लोगों को जाम खोलने की समझाईश की लेकिन मामला तूल पकड़ता गया क्योंकि पुलिस ने मौके से एक ड्राइवर महेंद्र गुर्जर को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई ।
इसी बात को लेकर मामला गरमा गया उसके पश्चात डीएसपी हेमेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझाइश करने की कोशिश की उसके पश्चात पुलिस बल के साथ लोगों को खदेडते हुए जाम को खुलवाया। वही जाम लगा रहे ड्राइवरों का आरोप है कि जाम लगा रहे ड्राइवर के साथ पुलिस में तानाशाही करते हुए उनके साथी ड्राइवर को जबरदस्ती गाड़ी में पटक कर थाने ले गए यदि हमारे ड्राइवर साथी को पुलिस ने नहीं छोड़ा तो मजबूरन हमको पुनः जाम लगाना पड़ेगा ।