दुर्घटना होने पर वाहन चालकों को सजा और जुर्माने लगाने का विरोध को लेकर चक्के थमे हड़ताल जारी
अलवर , राजस्थान (अनिल गुप्ता)
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून बिल के विरोध में अलवर में बस चालकों टैक्सी चालकों ने हड़ताल प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
अलवर के निजी व सरकारी ड्राइवरों ने बस चलाने से इन्कार कर दिया है। तथा निजी बस और टैक्सी ड्राइवर गाड़ियों को खड़ा कर विरोध कर रहे हैं। हड़ताल के कारण जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए बसों को भी खड़ा करा दिया है। वहीं निजी बसों को भी अलग-अलग इलाकों में रोका जा रहा है।
चालकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने नए कानून के तहत सड़क हादसे में मौत होने पर ड्राइवर पर दस लाख का जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किया है जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है। चालकों की चिंता है कि दुर्घटना के बाद यदि वे मौके पर रहे तो भीड़ के गुस्से का सामना उन्हे करना पड़ सकता है। इसलिए सरकार को यह बिल वापस लेना होगा नही तो पूरी तरह जिले में गाड़ी ड्राइवरों द्वारा चक्का जाम किया जायेगा ।
सोमवार को प्रातः से ही बसों और टैक्सी चालकों द्वारा चक्का जाम किया हुआ है।
जिससे बसों का संचालन नही हो पा रहा है ऐसे में सुबह से ही दूर दराज जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री जैसे ही बस स्टैंड पर पहुंच रहे है तो उनको पता चल रहा है की आज बसों का संचालन नही हो रहा है सरकारी व निजी बस स्टैंड पर यात्री सुबह से ही बसों का इंतजार करते हुए दिखाई दिए नयेसाल के पहले दिन दफ्तर और अन्य गंतव्य तक जाने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही बस चालकों का कहना है कि जब तक नए नियमों में संशोधन नहीं किया जाएगा तब तक चक्का जाम रहेगा ।