अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में टाइगर की साइटिंग से पर्यटक रोमांचित
अलवर,राजस्थान (अनिल गुप्ता)
नए वर्ष के आगाज के साथ ही अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में नव वर्ष पर भ्रमण करने आए पर्यटकों को दो जगह पर टाइगरों की साइटिंग हुई जिन्हें देखकर सैलानी रोमांचित हो गए ।
गौरतलब रहे कि नव वर्ष के एक दिन पूर्व भी काला कुआ क्षेत्र में एक बाघिन विचरण करते देखने की सूचना मिली थी।
वही सोमवार को सुबह की पारी में भ्रमण करने गए सैलानी पर्यटकों को टाइगर एसटी 21 ट्यूरिस्ट जिप्सी के समीप से होते निकला जिसे पर्यटकों बड़े गौर से निहारा।और वे खुशी से झूम उठे। पर्यटकों ने विचरण करते हुए बाघ बाघिन के फोटो और वीडियो भी क्लिक किए।
सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र के सूत्रों ने बताया कि नव-वर्ष के पूर्व सप्ताह के दौरान सरिस्का में काफी संख्या में देशी एवं विदेशी पर्यटक पहुंचे। जिससे सरिस्का अभयारण्य वन क्षेत्र सहित आसपास के व्यवसाईयों को भी काफी लाभ मिला है।