अडिंदा मेले में उमड़ा मेलार्थियों का हुजूम: मेले की बढ़ी रौनक दूकानदारों के चेहरे खिले
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया)अडिंदा मेले में प्रथम दिन रविवार को मेला देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए मेलार्थियों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। महिलाओं ने शृंगार के सामानों के साथ ही किचेन, क्राकरी, चूड़ी, कंगन आदि की जमकर खरीदारी की। वहीं ऊनी वस्त्रों व मिट्टी के बर्तनों के दूकानों पर खरीदारी के लिए मेलार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मेले में डॉलर चकरी, मौत का कुआं, जंपिंग गुब्बारे ने बच्चों का मन मोह लिया।
कालाजी बावजी के चड़ाई ध्वजा - वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए रविवार प्रातः रावत समाज के पंच पटेलों द्वारा काला जी बावजी के ध्वजा चड़ाई गई। स्थानीय रावत समाज भगवान पार्श्वनाथ को काला जी बावजी के नाम से पुजा करते है ।
"अडिंदा नगरी में मारा कालाजी बिराजे" जैसे अनेकों भजनों ने मोहा मन -शनिवार शाम को भगवान पार्श्वनाथ मंदिर में रात्रि जागरण हुआ। रात्रि जागरण में केसरिया मित्र मंडल व गांव के मोतबिरो द्वारा भजन संध्या का आयोजन रखा गया । वहीं रविवार को भी सुबह से शाम तक भजन कलाकार सोनु ओदिच्च व अन्य कलाकारों द्वारा अनेक भजनों से समा भक्तिमय बना दिया।
केसरिया मित्र मंडल रहा तैनात -मेले के आयोजन की बैठक से लेकर प्रारंभ तक केसरिया मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं का खासा सहयोग रहा। जिसमे संतो की आवभगत, पार्किंग व्यवस्था,भजन कीर्तन का आयोजन में सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।मेले में कोई घटना घटित ना हो इसके लिए खेरोदा थाना अधिकारी द्वारा जाप्ता लगाया गया जिसमें हेड कांस्टेबल मेहरा राम सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।