अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मांचाड़ी नगेश्वर धाम आश्रम से प्रमुख मार्गो से होती हुई महिलाओं द्वारा 251 कलश की शोभायात्रा निकाली
रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में शनिवार को भगवान श्रीराम जी की जन्मस्थली अयोध्या में हो रही भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में मांचाड़ी कस्बे के नगेश्वर धाम आश्रम के स्थान पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में श्री रामचरित का पाठ शुरू किया जाएगा।इसके उपलक्ष्य में शनिवार को महिलाओं द्वारा 251 कलश की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ माचाडी ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुई एवं गलियों से निकाली गई जिसमें प्रमुख रूप से श्रीराम जी, सीता जी, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
श्री रामचरितमानस के मुख्य यजमान धर्म प्रेमी दिनेश यादव रहेगे ओर प्रमुख रूप से 22 तारीख सुबह 108 श्री सुंदरकांड जोड़ो द्वारा हवन किया जाएगा इसके साथ ही दोपहर 12:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किशन चंद बंटवाडा, बाबूराम सैनी, छोटेलाल सैनी, सुरेश चंद जांगिड़, बनवारी लाल मीणा, डीसी सैनी, रामस्वरूप सैनी, रामप्रसाद सैनी, लक्ष्मी नारायण सैनी, नवल किशोर रावत, रतन लाल सैनी, भोलू सैनी, प्रेम सैनी, डालूं, आर.डी.सैनी, प्रशांत शर्मा सहित हजारों की संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा द्वारा दी गई है।