नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम रामगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रामगढ,अलवर( अमित भारद्वाज)
रामगढ़ उपखंड स्तर पर पीएससी व सीएचसी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी कि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर और आमजन को लाभान्वित करने के लिए चिरंजीवी योजना के बाद आरटीएच बिल कानून बनाया है राजस्थान सरकार निसंदेह प्रदेश के आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास कर रही है लेकिन आज भी प्रदेश के बड़े से छोटे चिकित्सा संस्थाओं पर चिकित्सको की अनुपस्थिति में या अन्य विपरीत परिस्थितियों में आमजन को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही । इसलिए नर्सिंगकर्मियों को जो 4 वर्ष का प्रशिक्षण लेने के बाद प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में कार्य कर रहे हैं उन नर्सिंगकर्मियों को दवाई लिखने का अधिकार दिया जाए तो निश्चित ही प्रदेश के आमजन को विपरीत परिस्थितियों में बेहतर संचालित सुविधा मिल पाएगी और चिकित्सक की अनुपस्थिति में मरीजों का पूर्ण रूप से इलाज हो पाएगा इस मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।