पिनान मे आईपीएस किशन सहाय के नेतृत्व मे होगा विशाल महिला कुश्ती दंगल का आयोजन
गतवर्ष इन्होंने रैणी-उपखंड मुख्यालय पर सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे कराया था विशाल महिला कुश्ती दंगल -- बुधवार को आईपीएस किशन सहाय ने स्थानीय गणमान्य नागरिको के साथ कुश्ती दंगल होने वाले मैदान का बारीकी से किया निरीक्षण
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिनान मुख्यालय पर एनएच-921 बाईपास रोड पर बने खेल मैदान मे दो सितम्बर शनिवार को प्रात: 11 बजे विशाल महिला कुश्ती दंगल का आयोजन किया जावेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक मानवतावादी समाज विचारधारा मिशन के तहत (आईपीएस) किशन सहाय आईजीपी राजस्थान के सानिध्य मे किया जायेगा जिसमे स्थानीय तथा दूर दराज की महिला व युवतियां भाग लेंगी।
इस बाबत आईजीपी किशन सहाय ने पिनान आकर बुधवार को खेल मैदान मे मौका निरीक्षण किया और बताया कि महिला कुश्ती मे आखिरी कुश्ती ईक्कीश हजार की होगी एवं दो कुश्ती ग्यारह ग्यारह हजार की तथा दो दो कुश्ती ईक्यावन सौ - ईक्यावन सौ की और तीन कुश्ती ईक्कतीस सौ की व पांच कुश्ती दो-दो हजार की होगी एवं दस कुश्ती एक-एक हजार की व पांच पांच सौ की बीस कुश्ती तथा दो सौ-दो सौ की पचास कुश्ती और सौ-सौ की एक सो कुश्ती करवाई जावेगी।
खेल मैदान निरीक्षण के दौरान आईपीएस किशन सहाय के साथ डा. बाबूलाल बराला , रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर एवं एडवोकेट शिव सहाय मीना , गुड्डू प्रधान , गजेंद्र सिंह , दीनू पारीक , रिंकू सरपंच सेहरा , नूर मोहमद , शिवचरण पी टी आई , मीना बराला , रामअवतार टाक , शिवदयाल पूर्व सरपंच , बृजमोहन गोयल सरपंच प्रतिनिधी , गजराज भारती , हिम्मत खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक लोग भी साथ थे।
उल्लेखनीय बात इसमे यह है कि गतवर्ष भी आईपीएस किशन सहाय ने रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे विशाल महिला कुश्ती दंगल कराया था ।
मानवतावादी विचारधारा समाज मिशन चला रखा है जिसके तहत ये जाति पाति को बिल्कुल भी नही मानते है और छुआछूत का घोर विरोध करते है तथा अन्धविश्वास पर बिल्कुल भी विश्वास नही करते है और देवी पूजा मे भी आईपीएस किशन सहाय बिल्कुल भी विश्वास नही रखते है।
मिडिया को यह सारी जानकारी आईपीएस किशन सहाय के द्वारा दी गई है।