डोली गांव में प्राचीन सीताराम मंदिर गिरने की कगार पर हादसों को दे रहा न्योता: आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के डोली गांव में प्राचीन सीताराम मंदिर जीर्ण - शीर्ण अवस्था में हादसों को न्योता दे रहा है । क्योंकि मंदिर के पास पानी की टंकी से महिलाएं पानी भरने के लिए आती है और किसी वक्त भी बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही पास में ही सरकारी रास्ता है जिस पर लोगों का आवागमन रहता है मंदिर की हालत बहुत ही नाजुक हो चुकी है क्योंकि जगह-जगह से दीवार गिरने के कारण मंदिर खंडहर बन चुका है । मंदिर में वयोवृद्ध महिला पूजारन रहती है जो कभी भी मंदिर के अंदर हादसे का शिकार हो सकती है । इसलिए आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर की अवस्था के बारे में अवगत कराया । डोली गांव निवासी परशुराम चौधरी ने बताया कि हमारे गांव के अंदर सीताराम का प्राचीन मंदिर है जिसकी हालत चीन जीर्ण - शीर्ण अवस्था में हुई पड़ी है मंदिर की आधी दीवार तो गिर चुकी है साथ में मंदिर के पास पानी की टंकी है जिस पर महिलाओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है जो किसी वक्त भी हादसे का शिकार हो सकती है साथ ही बताया कि मंदिर का जो पुजारी है वह मंदिर का जीर्णोद्धार में रोड़ा लगाता है इसलिए ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है