भावी सरपंच हरिराम भूड़ा के सानिध्य मे बेजुबान पक्षियो के लिए लगाये गए परिण्डे
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की भूड़ा पंचायत क्षेत्र मे रविवार को भावी सरपंच हरिराम(फरेल्या) मीना के सानिध्य मे गर्मी के मौसम को ध्यान मे रखते हुए बेजुबान पक्षियो के लिए पानी के परिण्डे लगाये गए।
रविवार को सूर्योदय के समय से ही राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन के रैणी तहसील संयोजक व वार्ड पंच अशोक मीना सहित अनेक युवाओ ने इस पुनित काम मे बढ़चढ़कर रुचि दिखाई और लगभग 5--7 मोटरसाइकिलो पर सवार होकर पहाड मे तथा जंगल मे जाकर 10--12 युवाओ ने सुबह से ही पेडो पर तथा धार्मिक स्थलो पर व रेलवे स्टेशन आखोदा पर परिण्डे लगाये।
इस दौरान घाटी वाले भोमिया बाबा के स्थान पर तथा सेड् माता पर और नायला भौमिया पर व रेलवे स्टेशन भूडा सहित अनेक जगहो पर परिण्डे लगाये। इस मौके पर फतेह सिंह मीना , सतीश मीना , रामसिंह मीना उकेरी , खुशीराम भूडा , अशोक कुमार मीणा वार्डपंच , नेमीचंद आकोदा , अजय मीना , महेश चन्द्र मीना (पत्रकार) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन का राजस्थान प्रदेश संयुक्त सचिव , पुरण आकोदा , राजेश आकोदा , सुरेश भूडा , महाराज जी बाबा भौमिया वाले सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण लौग मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय वार्ड पंच अशोक कुमार मीना व भावी सरपंच हरिराम फरेल्या के द्वारा दी गई है।