नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के आयुष मंघवानी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
खैरथल ,अलवर (हीरा लाल भूरानी )
नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन में खैरथल के आयुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया है। छात्र आयुष मंघवानी ने बताया कि हर वर्ष नेशनल लेवल मैथ कांपीटिशन का आयाेजन दिल्ली में किया जाता है। संपूर्ण भारत देश से बच्चे इस कांपीटिशन में भाग लेते है । इस बार भी कांपीटिशन का आयाेजन दिल्ली के राेहिणी में स्थित टेक्निशिया इंस्टीटयूट ऑफ आडिटोरियम में किया गया। जिसमें खैरथल के आयुष मंघवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दाैरान आडिटाेरियम में आयाेजित समाराेह में मुख्य अतिथी भारत के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वाेहरा रहे । जिनकी ओर से कार्यक्रम काे संबाेधित किया गया तथा विजेता विद्धार्थियाें काे पारिताेषिक वितरित किए गए । उक्त कांपीटिशन का आयाेजन जिगसाॅ अबेकस विजकिड की से करवाया गया। इस कांपीटिशन में खैरथल के छात्र आयुष मंघवानी ने प्रथम स्थान, धैर्य बालानी ने द्वितीय, कंजूम, तेजष व वंशिका ने अपनी - अपनी कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम राेशन किया। विदित रहे कि उक्त बच्चाें काे प्रशिक्षण खैरथल में जिगसाॅ अबेकस क्लासेज की ओर से प्रदान किया गया था । इधर विजेता छात्र आयुष के घर लाैटेने पर उनके परिवारजनाें की ओर से केक काटकर मिठाइयां बांटी गई तथा डीजे की धून पर नाचते - गाते हुए अपनी खुशी जाहिर की।