संत निरंकारी मिशन द्वारा मानवता को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा आज
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से इस वर्ष संत निरंकारी मिशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून 2022 को संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन द्वारा अपनी अपनी शाखाओं में खुले स्थानों एवं पार्कों में आयोजित किया जाएगा जिसका प्रारंभ प्रातः सुबह 6:00 बजे से होगा इसके साथ ही अलवर के संत निरंकारी भवन पर भी कल योग दिवस मनाया जाएगा।
संत निरंकारी मंडल अलवर के जोनल मीडिया प्रभारी प्रेस एण्ड पब्लिसिटी अमृत खत्री ने बताया कि जिला संयोजक सोमनाथ जीके मार्गदर्शन एवं सेवादल संचालक सिली राम जी की देखरेख में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अक्सर अपने विचारों में यह फरमाते हैं कि आध्यात्मिक ज्ञान के साथ-साथ हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना अति आवश्यक है इस योग दिवस का उद्देश्य भी यही है कि सभी में एकाग्रता और सामुदायिक सामंजस्य की भावना का संचार हो जिससे की जीवन शैली को और बेहतर एवं उत्तम ढंग से जिया जा सके।
योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है यह केवल व्यायाम रूप में नहीं अपितु यह सकारात्मक भाव को जागृत करके तनाव मुक्त जीवन जीने की प्रेरणा देता है वर्तमान समय में तनाव मुक्त जीवन जीने हेतु योग की नितांत आवश्यकता है और इस संस्कृति को विश्व के लगभग सभी देशों द्वारा अपनाया जा रहा है।