अवैध बजरी के 2 ट्रेक्टर ट्रोली जबरन छुडाकर ले जाने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/आज़ाद नेब) 16 जून को सरकारी कर्मचारीयों से अवैध बजरी से भरे दो स्वराज ट्रेक्टर जबरन छुडाकर ले गये थे मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपअधीक्षक महावीर शर्मा के सुपर विजन मे टीम गठीत कि गई। गठीत टीम द्वारा अनुसंधान कर पांच मुल्जिमों को गिरफतार किया।
थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि 16 जून को उपखण्ड अधिकारी दामोदार सिंह द्वारा अमरवासी गांव से गांवों के संग प्रशासन अभियान से लोटते समय बिध्याभाटा के पास तीन ट्रेक्टर ट्रोली को अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा था। ट्रेक्टर ट्रोली को होमागार्ड की निगरानी मे छोड़ कर अन्य ट्रैक्टरों की धरपकड हेतु जालमपुरा रोड की तरफ गये, पिछे से कुछ बाईक सवार आये और होमगार्ड के साथ हाथापाई कर के बजरी से भरे एक टेक्टर को छुडा कर लेकर भाग गये थे। जिन पर धारा 332, 353, 379 भादस 4/21 एमएमडीआर एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरू कि गई।
जिसमें आरोपी बहादुर सिंह पिता हेमराज मीणा, शैतान पिता हेमराज मीणा, मेघराज पिता भुवानाराम मीणा, मुकेश कुमार पिता फुमाराम मीणा निवासी बिन्ध्याभाटा थाना, देवराज सिह पिता भगवान सिंह राजपुत निवासी सरसिया को गिरफ्तार किया गया। गठीत टीम में ओमप्रकाश उनि, हैड कानि अशोक सोनी, कानि कमलेश, जगदीश, राकेश व अर्जुन थे।