भगवान विश्वकर्मा दिवस मनाया
बहरोड अलवर
कस्बे के अलवर रोड पर स्थित जांगिड़ छात्रावास में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिभा को फूल माला व धूप अगरबत्ती करके प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान छात्रावास अध्यक्ष डॉ शिवराम जांगिड़ ने बताया कि उद्योग जगत के देवता भगवान विश्वकर्मा की दिवस पर विधि विधान से पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है ऐसा माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा खुश होते हैं तो व्यवसाय में भी बड़ा लाभ होता है। भगवान विश्कर्मा पूरी सृष्टि के निर्माता के रूप में माने जाते हैं इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जले सिंह जांगिड़ , जांगिड़ छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष दयावंत जांगिड़ , चिरंजी लाल जांगिड़ ने बताया कि जांगिड़ समाज के अलावा बहरोड़, नीमराना सहित औद्योगिक क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा दिवस मनाया जाता है और उद्योगों की छुट्टी भी की जाती है लेकिन कोरोना काल के चलते लोगों में जीवन यापन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जिसकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का भी पालन किया जा रहा है ।इस दौरान कारपेंटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम जांगिड़, नीमराना जांगिड़ समाज के अध्यक्ष सत्य प्रकाश जांगिड़ , दीनदयाल जांगिड़, घनश्याम शर्मा , जय सिंह शर्मा , महावीर जांगिड़, महेश जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट