गढ़ीसवाईराम मे आयोजित दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प का विधायक ने किया निरीक्षण
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मे राजस्थान सरकार द्वारा लगाये गये दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प मे सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को राहत देने के लिए सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
कैम्प मे फरियादियो की संख्या भी कम सी ही नजर आई जिसका कारण ये रहा कि विगत डेढ़ माह से कस्बे के अंबेडकर छात्रावास मे लग रहा है स्थायी महंगाई राहत शिविर रहा। विगत डेढ़ माह मे अधिकतर ग्रामीणो ने लगभग विभिन्न योजनाओं मे अपने अपने रजिस्टे्रशन करवा लिए है। रैणी बीडीओ कालूराम मीना ने बताया कि सोमवार को शिविर मे 33 उज्जवला योजना के , 81 प्रार्थना पत्र 100 युनिट फ्री घरेलु बिजली कनेक्शन के व 10 प्रार्थना पत्र 2000 युनिट कृषि बिजली के एवं 37 जोबकार्ड के और 12 वृद्धावस्था पेन्शन के तथा 71 मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा के प्रार्थना पत्रो का रजिस्ट्रेशन किया गया व 4 वरिष्ट नागरिक , 2 विकलांग व एक सीनियर सिटीजन कार्ड बनाये तथा 150 मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां दी गई।
स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने शिविर मे आकर कैम्प का निरीक्षण किया तथा अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान रैणी तहसीलदार सौरभ सिंह गुर्जर , ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा , अति.विकास अधिकारी भूधरमल मीना , पीएचइडी विभाग के एईएन कपिल मीना , जेईएन भरतलाल मीना , विद्युत विभाग के एईएन अशोक कुमार जागिंड , जेईएन तेजसिंह मीना , चिकित्सा विभाग के डा. अखलेश जैमन , पटवारी नीरज प्रजापत , शकुन्तला वर्मा, वीडीओ भारत भूषण शर्मा , कविता मीना , प्रोग्रामर अरविन्द मीना,परिवहन विभाग से मनोज कुमार मीना सहित सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
इस दौरान स्थानीय विधायक ने सभी आमजन से जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए शतप्रतिशत रजिस्ट्रेशन करावे और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी का फायदा उठावे।