ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला में कृषि बजट की घोषणा एवं विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी
उपखंड अधिकारी ने कृषि बजट की घोषणाओं का सुचारू क्रियान्वयन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के दिए निर्देश।
पंचायत समिति सदस्यों,सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित 100 से अधिक महिला पुरूष कृषको ने लिया भाग
थानागाजी (अलवर, राजस्थान/ बीएस पारीक) राज्य सरकार के निर्देशानुसार कृषि बजट घोषणाओ के जन-जन तक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक थानागाजी के पँचायत समिति सभागार में आज 27 जून को दोपहर बाद किया गया।उपखण्डधिकारी थानागाजी डॉ नवनीत कुमार की मौजूदगी में आयोजित कार्यशाला में पंचायत समिति थानागाजी प्रधान जयप्रकास प्रजापत,विकास अधिकारी मातादीन मीना,युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष लोकेश मीना, थानागाजी,सभी पंचायत समिति सदस्यों एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों सहित लगभग 100 प्रगतिशील पुरुष व महिला कृषको ने भाग लिया। कार्यशाला में सहायक निदेशक कृषि विस्तार राजगढ गिरधर सिंह देवल द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से कृषि बजट 2022- 23 की बजट घोषणा एवं विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई, मिशन मोड आधारित कृषि बजट में क्रियान्वित किए जाने वाले 11 मिशनों पर विस्तार से चर्चा की गई, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण कोष के द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न अनुदान योजनाओं पर प्रकाश डाला गया,फार्म पॉन्ड,सिंचाई पाइप लाइन,बूंद- बूंद सिचाई,फव्वारा सिचाई, बगीचा स्थापना, प्याज-भंडारण, सौर-ऊर्जा पम्प सिचाई, तारबन्दी आदि की विस्तृत जानकारी एवं उन पर मिलने वाले अनुदान की विस्तृत जानकारी प्रजेंटेशन द्वारा दी गई, प्रधान थानागाजी जयप्रकाश प्रजापत द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को कृषि बजट की घोषणाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया,उपखंड अधिकारी थानागाजी डॉ नवनीत कुमार द्वारा कृषि बजट की घोषणाओं का सुचारू क्रियान्वयन कर कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए के निर्देश दिए गए, कार्यशाला के अंत में सहभागियों को कृषि साहित्य उपलब्ध करवा जलपान करवाया गया।कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार, विकास अधिकारी थानागाजी मातादीन मीना,युवा बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कुमार मीना, पिंकी मीना सहायक कृषि अधिकारी थानागाजी के साथ ही सहायक निदेशक कृषि विस्तार राजगढ़ सहित कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी भाग लिया ।