सांसद निधि कोष से लगा आरओ वाटर कूलर बीस दिनों से खराब: मरीज और परिजन परेशान
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बीते करीब बीस दिनों से पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। भीषण गर्मी में मरीजों और परिजनों को गर्म पानी पीना पड रहा है। या फिर बाजार से पानी की बोतल खरीदकर पेयजल की पूर्ति कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार उक्त चिकित्सालय में कोराना काल के दौरान अलवर सांसद बालक नाथ के औचक निरीक्षण एव दौरे के दौरान ग्रामीणों और चिकित्सकों की मांग पर सासंद निधि कोष से दिए गए लाखों रू के फंड में से करीब दो लाख की लागत से एक आरओ वाटर प्लांट,और एक वाटर कूलर कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत बर्डोद ने लगवाया था। जो करीब बीस दिनों से भी अधिक समय से खराब पडा है। चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, परिजनों और ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान करने की मांग की है।