कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना देकर अग्निपथ योजना के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय -विधायक कांतिप्रसाद मीना
थानागाजी (अलवर, राजस्थान / बीएस पारीक)।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बड़ी संख्या में थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय के सामने स्थानीय विधायक कांतिप्रसाद मीना के नेतृत्व में सांवरमल मेहरिया प्रभारी उपाध्यक्ष धरोहर संरक्षण राजस्थान सरकार एवं ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी थानागाजी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा के साथ धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके उपरांत राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर आमजन द्वारा जल्द बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं एडी,इनकम टैक्स,सीबीआई का दुरुपयोग रोक कर अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की मांग की गई है।ब्लॉक कांग्रेस थानागाजी अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 8 वर्ष पहले जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई थी,ईडी की कार्यवाही कर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर दबाव बनाया जा रहा है,जिसे देश की जनता देख रही है,आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी।स्थानीय विधायक कांतिप्रसाद मीना ने अपने सम्बोधन में बताया कि
केंद्र की सरकार वर्तमान में संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स,सीबीआई का दुरुपयोग करने के साथ ही भारतीय सेना के गौरव एवं युवाओं के साथ अग्निपथ योजना लागू कर खिलवाड़ कर रही है, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष पार्टी व उनके नेताओं के साथ बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है,अग्निपथ योजना से सैकड़ों युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा
सांवरमल मेहरिया प्रभारी उपाध्यक्ष धरोहर संरक्षण राजस्थान सरकार ने अपने सम्बोधन में बताया केंद्र सरकार की सभी योजनाएं पूरी तरह से फेल है और यह सरकार भी फेल है, अग्नीपथ योजना से भारत में वर्तमान में करोड़ों युवा बेरोजगार हो गए हैं जिससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है, यदि तुरंत बाद सरकार द्वारा निर्धारित प्रस्ताव यदि इनकम टैक्स सीबीआई का दुरुपयोग नहीं रोका गया वह अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस पार्टी व आमजन द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा, इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक कांति प्रसाद मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा सांवरमल मेहरिया प्रभारी उपाध्यक्ष धरोहर संरक्षण राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ उपखंड कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा,विधायक कांतिप्रसाद मीना,सरपँच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल यादव,पालिका उपाध्यक्ष सावित्री राजेश, प्रधान जय प्रकाश प्रजापत,,सरपँच महेश सैनी द्वारापुर,
विश्राम मीना सरपँच पिपलाई, प.स. सदस्य मदनलाल मीना,उप प्रधान रामनिवास चौधरी, देवेंद्र मूलचन्द ओझट सरपँच बामनवास चौगान,पार्षद सुरेश चंद शर्मा,कल्याण सहाय गुप्ता, गौरी शंकर सोमवंसी,गिर्राज बंजारा, एडवोकेट बनवारी लाल, महेंद्र कुमार ,कमलेश, भमला राम, मातादीन मीना, प०स० नवल किशोर, मांगे लाल ,पेमाराम मीना पूर्व प्रधान सहित बड़ी संख्या में विधानसभा से विभिन्न ग्राम कस्बो के कोंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।