गोविंदगढ़ के न्याणा में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बिजली घर पर जड़ा ताला: लाइट चालू होने पर खुला ताला
राजस्थान में किसान और आम नागरिक बिजली कटौती से परेशान नजर आ रहे हैं और अब जनता का आक्रोश फूट पड़ा है और इस कारण से न्याणा गांव में ग्रामीणों ने बिजलीघर के गेट पर ताला जड़ दिया।महिलाओं ने तो गुस्से में यहां तक कह डाला अगर कोई वोट मांगने आया तो हम उसकी टांट फोड़ देंगे। हमारी सुनने वाला कोई नहीं है तो यहां कोई वोट मांगने नहीं आए वरना पिट कर जाएगा
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत न्याणा मैं 33 केवी फीडर पर से विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण परेशान होकर विरोध करते हुए बिजली घर के गेट पर ताला जड़ दिया विरोध करने में पुरुषों के साथ महिलाएं भी नजर आई और बिजली नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई बाधित होने का हवाला देते हुए खाली बाल्टिया लेकर विरोध करती हुई दिखी
ग्रामीणों के अनुसार दिन में एक घंटा और रात्रि को 1:30 घंटे की सप्लाई आ रही है इसके साथ ही सिंगल फेस की भी लाइट यहां नहीं मिल पा रही है जिसके कारण से घरों में पानी नही हैऔर खेतों में फसल सूख रही है उनका जीवन यापन इसी फसल पर आधारित रहता है और सरकार कि इस बेरुखी से उनके जीवन पर संकट आया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग शिविर में भी विधायक साफिया जुबेर खान को विद्युत सप्लाई और पेयजल की समस्या को लेकर शिकायत दी थी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसका समाधान नहीं हुआ है वहीं तीन-चार दिन पूर्व मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान को भी इस समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं निकला
महिलाओं ने तो गुस्से में यहां तक कह डाला अगर कोई वोट मांगने आया तो हम उसकी टांट फोड़ देंगे। हमारी सुनने वाला कोई नहीं है तो यहां कोई वोट मांगने नहीं आए वरना पिट कर जाएगा