Ramgarh- फाटक खुलने के इंतजार में खड़े युवक को पीछे से आई कैंटर ने काफी दूर तक घसीट कर कुचला फिर कार में मारी टक्कर
आरपीएफ द्वारा चालक को किया गया गिरफ्तार, पुलिस ने वाहन जप्त किया
रामगढ़ ( अलवर, राजस्थान /अमित भारद्वाज) रविवार देर रात कस्बा स्थित रेलवे फाटक पर सैकड़ों राहगीरों के साथ इंतजार कर रहे स्कूटी सवार युवक को पीछे से आ रही अनियंत्रित केंटरा ने कुचल दिया ,काफी दूर तक युवक को घसीटने के बाद दोनों तरफ के फाटक भी तोड़ दिए और एक गाड़ी में भी टक्कर मार दी। जिसके बाद बगड़ तिराया थाने के पास बड़ी मशक्कत के बाद केंटरा को रुकवा कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक मनोज यादव पुत्र बाबूलाल यादव उम्र करीब 40 वर्ष की दर्दनाक मृत्यु हो गई ,जिससे पूरे कस्बे में सनसनी का माहौल है। एएसआई समुंदर सिंह ने बताया कि थाने में मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मृतक मनोज यादव हाल मेंअलवर रोड के समीप शिव कॉलोनी में अपने मकान में रह रहा था जबकि क्षेत्र के ग्राम यादवनगर में बाकी परिवार है।
रविवार रात करीब 10:15 बजे वह अपने घर जा रहा था, ट्रेन आने के कारण रेलवे फाटक लगा हुआ था ।इस वजह से वह सैकड़ों राहगीरों के साथ फाटक खुलने का इंतजार करने लगा। पीछे से चालक की लापरवाही पूर्वक तेज गति से आ रही केंटरा ने भयंकर तरीके से स्कूटी में टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे उस स्कूटी पर सवार युवक मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद अनियंत्रित केंटरा पटरी के दोनों ओर स्थित रेलवे फाटक को भी तोड़ते हुए आगे बढ़ी तो अलवर की ओर से आ खड़ी हुई चौपाइयां गाड़ी में भी उसकी भयंकर भिड़ंत हुई परंतु फिर भी चालक द्वारा केंटरा नहीं रोकी गई ।
घायल युवक जब फौरन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ लाया गया तो वहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी ओर आरोपी प्रदीप पुत्र अशोक कुमार जाति जट्ट पंजाबी उम्र 32 वर्ष निवासी खैरथल रोड किशनगढ़ बास को गिरफ्तार कर लिया गया है।