बहरोड़ की राजनीति में फिर आया उबाल: कांग्रेस बीजेपी के नेता व बहरोड विधायक हुए आमने-सामने
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ पुलिस थाने में रविवार को अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के साथ-साथ कांग्रेस में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ वह डीएसपी से हुई नोकझोंक के बाद सोमवार दोपहर को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के सैकड़ों समर्थकों के द्वारा थाने के सामने अलवर सांसद बाबा बालक नाथ का पुतला फूंक कर विरोध जताया । साथ ही अलवर सांसद मुर्दाबाद के नारे लगाए । इस दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे । बहरोड विधायक बलजीत यादव के समर्थकों ने बहरोड़ डीएसपी को कहा की किसी से भी डरने की जरूरत नही है । क्षेत्र की जनता आपके साथ है ।
आपको बता दें की रविवार को बहरोड पुलिस के द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेने के बाद बहरोड डीएसपी आनंद राव के द्वारा अलवर सांसद बाबा बालकनाथ, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव सहित कई लोगों को थाने में धमकी दी और थाने से बाहर भेज दिया था। जिसके बाद सेकड़ों लोग पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए थे। मामला बिगड़ता देख भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले में नजर बनाए हुए थे । वहीं अलवर सांसद के द्वारा डीएसपी को हटाने व हेड मोरियर को लाइन हाजिर की बाद पर अड़ गए और डीएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। भिवाड़ी एसपी के द्वारा 5 दिन में रिपोर्ट तैयार कर डीएसपी को हटाने के आस्वाशन के बाद ही धरने से हटे । लेकिन सोमवार की दोपहर बाद बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के समर्थन पुलिस थाने पहुँच कर विरोध जताने में लगे ।