बहरोड कस्बे मे नेशनल बॉडी-बिल्डिंग कंपटीशन का हुआ आयोजन : 6 साल की बच्ची ने जीता सबका दिल
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड कस्बे के होटल हाईवे एक्सप्रेस पर रविवार को शाम को नेशनल बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि चेयरमैन यूनिक ग्रुप से सुमित यादव व विशिष्ट अतिथि संजय उर्फ मुन्ना रहे। कंपटीशन आयोजक एशिया गोल्ड मेडलिस्ट कुलदीप खिलाड़ी ने बताया कि कंपटीशन में जज के रूप में अनिरुद्ध तंवर, सोनू जॉन, पुलकित कार्तिक रहे। जिन्होंने कंपटीशन में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन किया। साथ ही फर्स्ट, सेकंड, थर्ड का भी चयन किया।
इस दौरान चैंपियन ऑफ चैंपियन साकिब खान बॉडी बिल्डिंग रहे । वहीं भारत की सबसे छोटी 6 साल की बच्ची एलिशा जॉन व ताशु महावर ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का दिल जीता। इस दौरान पुलकित राणा, रॉकी खान ने भी अपनी कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। 60 से ज्यादा बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि चैयरमेन यूनिक ग्रुप सुमित यादव ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से युवाओं में जागृति आती है और युवा अपने शरीर का ध्यान रखते हुए गलत आदतों से भी दूर होते हैं। इस दौरान पत्रकार संघ अध्यक्ष महेश जांगिड़, योगेश शर्मा, विप मीना, संदीप भारद्वाज , सुनील कुमार, राकेश कुमार, सीताराम वर्मा, गुलाबचंद प्रजापति सहित अनेक लोग मौजूद रहे।