हर दिल मे राम समाया मंदिरों में सुनाई देने लगी राम के आने की गूंज
राजगढ़।रामलला के आगमन की गूंज अब हर मंदिर यहां तक घर-घर मे सुनाई देने लगी है। इसी क्रम में राजगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा गेट स्थित सीताराम बडगुजर मन्दिर पर 22 जनवरी को होने वाले भव्य आयोजन को लेकर आन्दोत्सव समिति की महिलाआए राम के रंग में रंगी नजर आई। राम दरबार मे महिलाओ ने भजन सत्संग के माध्यम से अर्जी लगाई व राम के आने को लेकर राम की भक्ति में रम गई। ऐसा लग रहा था मानो हर दिल मे राम समाया है। इस मौके पर प्रमिला वशिष्ठ की ओर से गाये भजन मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे सहित अन्य भजनों पर महिलाओ ने जमकर नृत्य कर राम को आने का आग्रह किया। इससे पूर्व पंडित नरेंद्र अवस्थी ने राम भक्त महिलाओ का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर गायक ओमप्रकाश अलवारिया व रामबाबू शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये। इस मौके पर आन्दोत्सव सामिति की महिलाओ की ओर से राम पोशाक भेट की। आपको बता दे कि 22 जनवरी को प्रातः सीताराम जी का जल, दुग्ध व पंचामृत से अभिषेक व रामजी की नयनाभिराम झांकी सजाई जायेगी। वही छपन्न भोग व 2100 दीप जलाकर दीपोत्सव एंव राम संकीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर महाआरती के पश्चात श्रदालुजनो को प्रसाद वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर राजेश्वरी शर्मा, मीना खण्डेलवाल, सीता जोशी, प्रीति विजय व उर्मिला वशिष्ठ सहित अन्य महिला श्रद्धलु मौजूद रही।