सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एनएसएस शिविर का समापन
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में बुधवार से चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य महोदय डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी द्वारा मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। स्वयं सेविकाओं ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज चोपड़ा ने पिछले सात दिवस में स्वयं सेविकाओं द्वारा किए जाने वाले विभिन्न सामाजिक जारूकता कार्यक्रम व गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए निरंतर रूप से अपने आसपास के परिवेश समाज व देश की प्रगति में स्वयं सेविका के रूप में सक्रिय रहकर अपनी भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।