व्यापार मंडल ने लंपी वायरस के आयुर्वेदिक इलाज के लिए गोवंश को खिलाए औषधियों के 4000 लड्डू

Sep 25, 2022 - 05:05
Sep 25, 2022 - 11:57
 0
व्यापार मंडल ने लंपी वायरस के आयुर्वेदिक इलाज के लिए गोवंश को खिलाए औषधियों के 4000 लड्डू

सादडी , बरकत खा 

खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ( सादडी  ) के द्वारा चल रही गोवंश में फ़ैल रही लपी वायरस बीमारी से गोवंश को बचाने की मुहिम के तहत आयुर्वेदिक सामग्री से निर्मित लड्डू दूसरी बार और बनाए गए लगभग 3 क्विंटल सामग्री से निर्मित चार हजार लड्डू बनाने की लागत श्रीं भूत पीपली हनुमान सुंदरकांड परिवार सादड़ी एवं सामुदायक के द्वारा खाद्य पदार्थ व्यापार संघ सादड़ी को प्राप्त हुई जिसकी संपूर्ण गोवंश के लिए बंन रहे लड्डू व्यवस्था खाद्य पदार्थ व्यापार संघ सादड़ी द्वारा की गई लड्डू को आज आखरिया चौंक , भादरास , जूना मालारी , बिलिया लाटाडा गौशाला , डूंगरली , मुंडारा चामुंडा माता रोड बस स्टैंड रणकपुर रोड शक्ति माता मंदिर इत्यादि जगह गोवंश को खिलाते हुए पुनः आखरिया चौंक आकर उक्त कार्यक्रम का समापन किया गया

उक्त समय खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष भूराराम प्रजापत , सुरेश प्रजापत , चंपालाल सोलंकी , औघड़ राम , राठौड़ , कपूर चंद राठौड़ , मदन प्रजापत , गोपाल प्रजापत , देवाराम परमार , रामा राम सुथार , अरविंद परमार , घेवरचन्द सुथार , मोतीलाल बोराणा , प्रवीण सोलंकी , अजय राठौड़ , नरेश प्रजापत , मोहनलाल चौधरी , इत्यादि जन समुदाय के व्यापार संघ सादड़ी के मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं समस्त सदस्य श्री भूत पीपली हनुमान जी सुंदरकांड परिवार एवं समस्त दानदाताओं का लोगों ने आभार व्यक्त व धन्यवाद दिया

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................