सावधान ,.... जलदाय विभाग की पाइप लाइनों में 2 दिन और आ सकता है गंदा पानी
गंदा पानी पीने को मजबूर है उदयपुरवाटी के लोग - जलदाय विभाग का कहना है की ट्यूब बैलों में ही आ रहा है गंदा पानी
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में मंगलवार को अधिकांश वार्डो में जलदाय विभाग की पाइप लाइनों में गंदे पानी की सप्लाई हुई l बताया यह जा रहा है की दो रोज तक हो सकती है कस्बे में गंदे पानी की सप्लाई क्योंकि पाली डूंगरी के पास स्थित ट्यूबवेलों में ही गंदा पानी आ रहा बताते हैं l कस्बे में मंगलवार को अधिकांश वार्डो में जलदाय विभाग की पाइप लाइनों से गंदा पानी आया जो पीने लायक भी नहीं था l इस बाबत में हमने उदयपुरवाटी जलधारी विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोतीलाल सैनी से बात की तो उन्होंने बताया की पाली डूंगरी के पास स्थित जलदाय विभाग की ट्यूब बैलों में ही गंदा पानी आ रहा है हो सकता है कस्बे में दो दिन और गंदे पानी की सप्लाई हो l गंदे पानी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने घरों में महंगे भाव के पानी के टैंकर डलवा कर पूर्ति पुरी की l