विकसित भारत, 2047 पर एक कार्यशाला का आयोजन
उदयपुरवाटी / बड़ागांव (सुमेर सिंह राव)
बस स्टैंड स्थित श्रीमती गोमती देवी शिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत, 2047 के संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलपति डॉ. अनिल कुमार राय के निर्देशन में गठित टीम के सदस्य डॉ. राजेंद्र सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय उदयपुरवाटी तथा डॉ. राजेंद्र कुमार राजकीय महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ एवम् डॉ चेतन जोशी सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय सीकर ने विकसित भारत, 2047 में अपने-अपने अमूल्य विचार निर्धारित मोबाइल एप के द्वारा भेजने के लिए स्टाफ सहित समस्त विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक सी एल शर्मा ने की। इस अवसर पर पी.जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस के सेवका, टी.टी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. राजेंद्र सिंह अवाना, इतिहास प्रवक्ता राकेश कुमार शर्मा, डॉ. सुभाष सैनी,डॉ. परमानंद शर्मा, हेमंत शर्मा, प्रवीण जांगिड़, राजकुमार जांगिड़, नवीन कुमार,संजू कुमार, राजेश कुमार सुभाष जांगिड़, उमा, अशोक सैनी, रजनीश ढाका, रिचा शर्मा, रेनू सैनी, सपना स्वामी, अनुराधा, हवा सिंह, संदीप सारण, सीताराम झाझडिया, कमलेश सैनी, सूबेदार आजाद सिंह, कार्यालय अधीक्षक पवन जांगिड़,विकास जांगिड़, विकास सैनी, अशोक कुमार बी. एड. प्रवक्ता डॉ सुशीला कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रमोद कुमारी आदि मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्ति शर्मा ने किया।