केवट महाराज पर डाक टिकट जारी करने पर श्री राष्ट्रीय केवट सेना ने प्रधानमंत्री का जताया आभार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले श्री गणेश, जटायु, शबरी, हनुमान, राम मंदिर और केवट महाराज सहित कुल छह डाक टिकट जारी किये हैं ।
केवट महाराज पर डाक टिकट जारी करने पर श्री राष्ट्रीय केवट सेना के संयोजक डाॅ. शिवभगवान कश्यप ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
उल्लेखनीय है कि भगवान श्रीराम को चौदह वर्ष के वनवास के समय अपनी नाव में बैठाकर सरयू नदी पार करवाने वाले केवट ही थे। मान्यता है कि केवट पूर्व जन्म में भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त थे और भगवान श्रीराम ने नदी पार करवाने के लिए केवट को ही चुना था ताकि उन्हें भगवान् दर्शन दे सके। इस संबंध में रामायण में केवट प्रसंग का विशेष महत्व है। भारतवर्ष में केवट महाराज के वंशज कीर, कहार, कश्यप, मांझी, मेहरा, धींवर उपनामों से जाने पहचाने जाते हैं।
श्री राष्ट्रीय केवट सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए एक पत्र भी भेजा है। इस अवसर पर केवट सेना के जिलाध्यक्ष डाॅ. राकेश कश्यप, भाजपा नेता सुरेश कश्यप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह कश्यप, एडवोकेट महेंद्र सिंह, हवलदार जैसाराम, अजय कश्यप,राजवीर ककराना, रमेश केवट, रामलाल केवट, शंकर कीर, मुकेश मेहरा, मनीराम, दयाराम कीर सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।