महुवा थाना अंतर्गत सुखचैनपुरा के पास गोवंश से भरी पिकअप टाटा 407 पलटी, दो गोवंशों की मृत्यु
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा थाना अंतर्गत साथा ग्राम पंचायत के सुखचैनपुरा ग्राम के समीप शनिवार को प्रातः अवैध रूप से गोवंश भर कर ले जा रही पिकअप टाटा 407 गाड़ी पलट जाने से उसमें भरे 10 गोवंश में से दो गोवंशों की मृत्यु हो गई वही 6 बछड़े व दो गाय बछड़े का मौके पर ही डॉक्टर बुलाकर इलाज करा कर उन्हें महुवा की श्री कृष्ण गोपाल गौशाला मैं पहुंचाया गया
सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार के प्रातः सुख चैनपुरा के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली एक पिकअप टाटा 407 गाड़ी हरियाणा नंबर की खेतों में पलटी हुई पड़ी हुई है जिसकी सूचना पर गोपुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गौ पुत्र अवधेश अवस्थी गौ सेवक राकेश गुर्जर सहित अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राजकीय पशु चिकित्सालय महुवा के प्रभारी इंचार्ज डॉक्टर सुभाष चौधरी डॉक्टर ललित गोड पायलट मीणा मुनेश योगी विष्णु शर्मा को बुलवाकर घायल गोवंश का मौके पर ही इलाज करा कर महुआ नगर पालिका की जेसीबी ड्राइवर मोहित सैनी ट्रैक्टर ड्राइवर अजय हरिजन ट्रैक्टर भामाशाह रूप सिंह सैनी के ट्रैक्टर की मदद से घायल 6 बछड़े व दो गाय गोवंश को श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुवा लेकर आए जहां उनके चारे पानी दवा की व्यवस्था की जा रही है वही महुवानगर पालिका के जेसीबी ड्राइवर मोहित सैनी ड्राइवर अजय हरिजन की मदद से मृत दो गोवंश को महुआ की बाणगंगा नदी में विधि विधान से समाधि दी गई