नेत्र सहायक संवर्ग कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोटकासिम (संजय बागड़ी) नेत्र सहायक संवर्ग की वेतन विसंगतियों के निवारण,भत्ते स्वीकृत करने, डीपीसी कर प्रमोशन लिस्ट जारी करने,स्टाफिंग पैटर्न संशोधित कर नए पद सृजित करने इत्यादि मांगो को बार बार आग्रह करने पर भी कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है जिसको लेकर बुधवार को सीएचसी प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे उक्त सभी मांगे रखी गई हैं।
अपनी ड्यूटी के दौरान काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
नेत्र सहायक संवर्ग द्वारा यह भी बताया गया की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसमे 18 सितंबर से 26 सितंबर तक राज्य सेवा में कार्यरत सभी नेत्र सहायको द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया जाएगा। शेष समय में वो काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य करेंगे। वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही 27 सितंबर बुधवार को समस्त नेत्र सहायक सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में शहीद स्मारक पर राज्य सेवा में कार्यरत एवम नए युवा बेरोजगार नेत्र सहायकों द्वारा गांधीवादी तरीके से सांकेतिक धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा ।