श्री राम कथा के दौरान महिलाओं के स्वर्ण आभूषणों की हुई चोरी पर शीघ्र खुलासे को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन: चोरी की घटना को लेकर सनातन धर्म प्रेमियों में आक्रोश
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन)) कस्बे में 11 सितंबर को राम कथा के दौरान सात महिलाओं के स्वर्ण आभूषणों की चोरी को लेकर व्यापार महासंघ में आक्रोश बरकरार बना हुआ है। व्यापार महासंघ के द्वारा कस्बे में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 20 सितंबर को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी सुभाष यादव के समक्ष पेश होकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया। जिस पर आज सभी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की महिला चोर हमारे द्वारा पकड़ कर दी गई गाड़ी के नंबर हमने दिए उसके पश्चात भी पुलिस आज तक चोरी में बरामदगी नहीं कर पा रही। पुलिस ने शीघ्र अगर खुलासा नहीं किया तो हम आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। चेतावनी भरा ज्ञापन व्यापारियों ने सनातन परिवार मंडल के लेटर पैड पर लिखित रूप से सौपा है ।ज्ञापन के दौरान चंद्र प्रकाश खंडेलवाल पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, ईश्वर नकड़ा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, तूफान बना भाजपा युवा नेता, कैलाश शर्मा, मुन्ना शर्मा, सतीश शर्मा, छोटेलाल शर्मा, राजेंद्र झालानी , रवि शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष, महेंद्र चौधरी लिली सुभाष गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।