धार्मिक त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रामगढ़ मे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों की ली बैठक
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) ईद ,परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतिया पर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं बालविवाह रोकथाम को लेकर एडिशनल एसपी सरिता सिंह,डीएसपी कमल मीणा,एडीएम सुनिता पंकज,एसडीएम कैलाश शर्मा और तहसीलदार घमण्डी लाल द्वारा थाना परिसर में सीएलजी की बैठक की गई।
बैठक के दौरान सीएलजी सदस्यों ने बस स्टेण्ड पर बेतरतीब वाहन खडे करने से लगने वाले जाम सहित कस्बे की समस्याओं से अवगत कराया। एडिशनल एसपी सरिता सिंह ने उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और साथ ही कहां की रामगढ़ कस्बा दिल्ली अलवर हाईवे रोड पर स्थित है और इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए आप लोग ट्रैफिक नियम पालन करें एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
इसके साथ ही ईद परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के वैवाहिक प्रोग्रामों में मिलजुल कर भाईचारे से और शांति से अपने अपने त्यौहार मनाने को कहा । अक्षय तृतिया पर कोई बाल विवाह ना होने दें ,बाल विवाह करने वाले अभिभावकों को समझाएं कि बाल विवाह अपराध है फिर भी कहीं कोई बाल विवाह हो रहा हो तो उसकी सूचना शीघ्र प्रशासन को दें। इस दौरान सीएलजी सदस्य राजेश दत्ता, मम्मू, रामू, मेघवाल, सुनिता, पप्पो देवी सहित अनेक आगंनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रही।