किस सड़क पर दौड रहा है आप का विकास: स्थानीय लोगों का छलका दर्द
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में सरकार भले ही सड़क बिछाने के दावे करती हो लेकिन खातियों के मोहल्लेवासियों सहित आमजन आज भी तरस रहे है।शासन प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़क की हालत ज्यों की त्यों देखी जा रही है। कस्बे के खातियों के मोहल्लेवासियों सहित आमजन जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़क को बनवाने के लिए आज भी तरस रहे है स्थानीय लोगों का दर्द छलक पडता है। दर्ज बंया करते हुए कहते है चुनाव से पहले नेताओ के द्वार सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के बड़े बड़े वादे किए जाते है। लेकिन चुनाव समाप्त होती ही धरातल की काम की बात ठहर जाती है। इसका परिणाम यह की खातियों के मोहल्लेवासी आज तक एक पक्की सड़क के लिए तरसते देखे जा रहे है।स्थानीय लोगों के अनुसार कई वर्षो से बनी हुई सड़क को पीरसंज्यानाथ के मुख्य सड़क मार्ग से लेकर पूर्व वार्ड पंच महेंद्र शर्मा के मकान के सामने तक सड़क को जेसीबी के द्वारा खोदकर को जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाकर छोड दिया गया है।कस्बे का मुख्य मार्ग होने के कारण उपखंड क्षेत्र के सभी मार्गों को जोड़ता है।जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़क गड्ढों में तफ्तीश हो गई है और केवल नुकीले पत्थर शेष बचे हुए है। जिन पर बुजुर्गों व बच्चो का चलना मुश्किल हो गया है ओर आए दिन गिर कर घायल होने लगे है। मोहल्लेवासी कई महीनों से कैबिनेट मंत्री सहित आलाधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।जबकि कैबिनेट मंत्री कहां करती है 70 साल का विकास एक तरफ ओर हमारा 5 साल का विकास एक तरफ।जबकि खातियों के मोहल्लेवासियों सहित आमजन पुछ रहा है किस सड़क पर दौड रहा है आप का विकास।इस मौके पर मोहल्लेवासियो सहित ग्रामीणों मौजूद रहे।