एनआईएस नेशनल कोच डॉ दीपिका अरोड़ा के निर्देशन में राजस्थान टीम ने रचा इतिहास
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) 67 वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता छात्रा विद्यालयी 19 वर्षीय का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक मुंबई में हुआ, जिसमें राजस्थान प्रदेश की छात्रा विद्यालयी टीम ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे भारत राष्ट्र में चौथा स्थान हासिल किया। राजस्थान प्रदेश की बास्केटबॉल टीम की राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ दीपिका अरोड़ा के निर्देशन में 19 वर्षीय राजस्थान प्रदेश की बास्केटबॉल छात्रा टीम ने 20 वर्ष बाद बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए इस राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में पूरे राष्ट्र में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर अलवर व राजस्थान प्रदेश का नाम स्वर्णिम अध्याय में जोड़ दिया है यह उल्लेखनीय है की डॉ दीपिका अरोड़ा खुद भी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही है तथा राजस्थान प्रदेश की टीम को 23 बार रिप्रेजेंट कर चुकी है डॉ दीपिका अरोड़ा पहली महिला कोच, जो राजस्थान टीम को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक ले गई। साथ ही टीम मैनेजर जमीन बानो मैनेजर के रूप में व राज्य दल के साथ चीफ डे मिशन हरबंस राय को प्रतियोगिता के समापन पर स्मृति स्वरूप बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ दीपिका अरोड़ा व पूरे राज्य दल को ट्रॉफी से सम्मानित किया एवं अलवर व राजस्थान का परचम फहराने के लिए ढेर सारी बधाई दी।