राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हुआ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आरंभ

Mar 5, 2024 - 16:58
 0
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में हुआ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आरंभ


खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार खैरथल-तिजारा जिले के विविध राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य  डॉ. नीतू जेवरिया ने जानकारी दी कि गत दिनों राज्य के सभी महाविद्यालयों में महाविद्यालय स्तर पर खेलकूद सप्ताह की गतिविधियाँ आयोजित की गई थीं, जिसमें महाविद्यालय स्तर पर विजयी रहे विविध विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। प्राचार्य ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विद्यार्थियों को खेल भावना के साथ खेलने और राष्ट्र के उत्थान में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल प्रभारी हरवीर भडाणा ने युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में श्रेष्ठ सम्भावनाओं को तलाशने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया। खेल शिक्षक संजय दीक्षित ने युवाओं को निरंतर शारीरिक श्रम करने और खेल के माध्यम से आत्मविश्वास जाग्रत कर अपने व्यक्तित्व का विकास करने के लिए प्रेरित किया। संकाय सदस्य राजवीर मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। खेल प्रभारी सरस्वती मीणा ने बताया कि दो-दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन शतरंज प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में मुंडावर कॉलेज से नितिन सैनी प्रथम, बीबीरानी कॉलेज से हरीश कुमार द्वितीय तथा बाबा मोहन राम कॉलेज भिवाड़ी के अशोक भारद्वाज तृतीय रहे, छात्रा वर्ग में खैरथल कॉलेज की चेतना प्रथम तथा बीबीरानी कॉलेज की अदिति शेखावत द्वितीय रही। कैरमबोर्ड प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में मुंडावर कॉलेज के गौरव शर्मा ने प्रथम, खैरथल कॉलेज के कुशाल जाटव ने द्वितीय तथा बीबीरानी कॉलेज के जितेंद्र यादव को तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में खैरथल महाविद्यालय की प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रश्नोत्तरी के छात्र वर्ग में खैरथल कॉलेज के बबलू ने प्रथम तथा मुंडावर कॉलेज के नितिन सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में खैरथल कॉलेज की शिवानी ने प्रथम, टपूकड़ा कॉलेज की महक ने द्वितीय तथा मुंडावर कॉलेज की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक उत्तम सिंह, नीरज, विवेक कुमार, अंतिम, रजनदीप, पायल, अंशु, मलकीत कौर, सचिन, अजीत आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में खेल शिक्षक संदीप शर्मा, टपूकड़ा कॉलेज से डॉ. उमा शर्मा, मुंडावर कॉलेज से डॉ. दिव्या, बीबीरानी कॉलेज से डॉ. भागवती तथा डॉ. अतुल कुमार जैन, स्टाफ सदस्य विक्रम सिंह,  शिवराम मीणा, प्रभुदयाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. दीपक चंदवानी ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................