स्कूल शिक्षा परिवार रामगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नौगावा रामगढ़
स्कूल शिक्षा परिवार रामगढ़ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान, शिक्षा मंत्री राजस्थान और शासन सचिव के नाम रामगढ़ तहसीलदार और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ को ज्ञापन सौंपा। स्कूल शिक्षा परिवार के मास्टर सुनील यादव ने बताया कि स्कूल शिक्षा परिवार रामगढ़ के सभी निजी स्कूल संचालकों ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के द्वारा गैर स्कूलों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के मनमाने आदेश के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा व स्कूलों के कार्यों से जुड़े कुछ अधिकारी गैर सरकारी स्कूलों से हमेशा अवैध वसूली करने की नियत से संवैधानिक आदेश जारी करते रहते हैं जिससे विभाग बदनाम होता है। और गैर सरकारी स्कूलों से टकराव की स्थिति बनी रहती है। शिक्षा निदेशक के द्वारा निजी स्कूलों के लिए जारी किए गए दमनकारी आदेशों को वापस लेने के लिए रामगढ़ तहसीलदार ओम प्रकाश शर्मा व राजेंद्र कुमार मीणा प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शित किया है।
ज्ञापन देने के दौरान स्कूल शिक्षा परिवार अध्यक्ष मनीष जैन, मुरारी दहिया, तेज सिंह चौधरी,राजेश खंडेलवाल, राजकुमार यादव, अजय, विपिन मेंदीरत्ता सहित अन्य स्कूल संचालक मौजूद रहे।