खैरथल महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय गहन परामर्श कार्यक्रम:शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने किया शिक्षकों का सम्मान
खैरथल , अलवर (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला स्तरीय हितधारक गहन परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिला नोडल के अधीन आने वाले राजकीय व निजी महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद, गणमान्य नागरिक, महिला अधिकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान मिशन 2030 की उपादेयता पर प्रकाश डाला गया और राजस्थान को विकसित राज्य बनाने की दिशा में सुझाव प्रदान किए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. विजय गुप्ता ने सभी उपस्थित हितधारकों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय टपूकड़ा के डॉ. राजकुमार गोयल ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने, राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी की प्राचार्य डॉ. काकुली चौधरी ने छात्राओं के लिए आवागमन की व्यवस्था करने, तिजारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज राघव ने मूल्य आधारित शिक्षा के प्रसार, महिला अधिकारिता विभाग की प्रतिनिधि सीमा शर्मा ने सभी शिक्षण संस्थाओं में स्वच्छ शौचालय तथा लेडी कॉन्स्टेबल की व्यवस्था करने, शिक्षाविद ब्रजनंदन अवस्थी ने उच्च शिक्षा में महाविद्यालय खोले जाने से पूर्व मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का सुझाव दिया। प्राचार्य डॉ रामकिशोर उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से बढ़-चढ़कर सुझाव देने का आह्वान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और संचालक डॉ. दीपक चंदवानी ने जानकारी दी कि शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में प्रोफेसर पद पर पदोन्नत शिक्षकों डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, डॉ. विजय गुप्ता के साथ साथ प्रो. काकुली चौधरी, प्रो. राजकुमार गोयल का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नोवेश कुमार, कनिष्क, रिंकी, रजनदीप, मेघा, निकिता ने शिक्षक दिवस पर अपने भाव व्यक्त किये। काजल, शिवानी, नताशा, रिंकी और कंचन ने शिक्षकों को पेंटिंग भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सहयोग संकाय सदस्य साक्षी जैन, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा, किस्तूरी देवी आदि ने प्रदान किया।