फिल्मों के माध्यम से दर्शकों को राजस्थानी भाषा से जोड़ना चाहते हैं सन्नीअग्रवाल

Sep 5, 2023 - 18:30
Sep 5, 2023 - 18:52
 0
फिल्मों के माध्यम से दर्शकों को राजस्थानी भाषा से जोड़ना चाहते हैं सन्नीअग्रवाल

झुंझुनूं (सुमेर सिंह राव)
राजस्थानी फिल्मों के सरताज सन्नी अग्रवाल मारवाड़ी समाज मे किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वे राजस्थानी भाषा की फिल्में बनाकर लोगों को इस भाषा से जोड़ना चाहते हैं।सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे में जन्में अग्रवाल की शिक्षा अहमदाबाद में  हुई।बचपन से ही इनको फ़िल्म इंडस्ट्रीज में जाने का सपना था।इन्होंने बहुत सी राजस्थानी, भोजपुरी, गुजराती ओर हिंदी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों का मनोरंजन किया।

राजस्थानी भाषा मे बनी उनकी धार्मिक फ़िल्म जय जीणमाता, म्हारा श्यामधणी दातार,सामाजिक फ़िल्म जीवती रै बेटी,भक्त धन्ना जाट तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान पर माटी हेलो पाड़े रै  जैसी फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिलों में जगह बनाई।इसके लिए राजस्थान सरकार ने भक्त धन्ना जाट के अभिनय पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड भी दिया गया।वर्तमान में कई हिंदी फिल्मों व वेबसीरीज की शूटिंग के साथ साथ राणा संजय तुलस्यान के निर्देशन में बनने वाली धार्मिक फ़िल्म मोटी सेठाणी फ़िल्म का निर्देशन करेंगे।उन्होंने बताया कि वे आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति के साथ साथ मातृ भाषा राजस्थानी में फ़िल्म निर्माण कर अधिक से अधिक लोगों को इस भाषा से जोड़ना चाहते हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow