खैरथल में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य की हुई शुरूआत:प्रथम चरण में गुड़गांव की कम्पनी को ठेका
खैरथल,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी)
लम्बे समय से जाम की समस्या झेल रहे खैरथल के लोगों को बड़ी राहत वाली खबर है। अब राज्य सरकार ने एम डी आर 25 किशनगढ़, खैरथल - कोटपुतली मार्ग पर ठेकड़ा गांव के पास बनने वाले आर ओ बी का ठेका आर एस आर डी को छोड़ते हुए तुरंत निर्माण कार्य चालू करने के आदेश दिए।
क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खैरिया ने बताया कि राज्य सरकार ने रेल ओवरब्रिज का प्रारंभिक कार्य का ठेका गुड़गांव की कम्पनी मैसर्स खन्ना डिजाइनर एण्ड कंसल्टेंट को प्रथम चरण में नक्शा, डिजाइन तैयार करना, मिट्टी परीक्षण सहित पूरे कार्य में प्रयुक्त राशि ( इस्टीमेट ) का सात लाख उन्नीस हजार नो सौ निन्यानबे रुपए का ठेका दिया गया है। इस फर्म ने गत 21 अगस्त से कार्य आरंभ कर दिया है।जो तीन महीने में पूरी रिपोर्ट तैयार कर फाइनल रूप से प्रोजेक्ट अधिकारी राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन कोरपोरेशन भरतपुर को भेजेगी। वहां से रेलवे की एन ओ सी मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस ओवरब्रिज की समस्त राशि राज्य सरकार वहन कर रही है।