गहरे गड्ढे बन रहे हैं जानलेवा, अधिकारी बन रहे अनजान
खैरथल , हीरालाल भूरानी
जिला मुख्यालय के खैरथल मातोर रोड टोल रोड पर गहरे गड्ढे हो जाने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
किशनगढ़ - कोटपूतली मेगा हाइवे रोड पर मातोर रोड स्थित टोल नाके के पास सुंदरम होटल से पहले ही घुमाव पर सड़क पर गहरा गड्ढा अनेक लोगों को अस्पताल पहुंचा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार वैसे खैरथल से मातोर तक सड़क। कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुकी है लेकिन जिस स्थान पर यह गड्ढा है वह विगत एक साल से बना हुआ है। वहां सड़क का घुमाव है एवं सड़क के पास आवासीय मकान है और सरकार द्वारा पानी की टंकी व सिंगल फेस की बोर लगाई हुई है। इस गड्ढे में हमेशा पानी का भराव रहने से दुपहिया वाहन चालकों को पता नहीं चल पाता है और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।समीप मैरिज गार्डन होने की वजह से शादियों के दिनों में लोगों की विशेष आवाजाही रहती है। इस सड़क पर टोल होने के बावजूद न तो टोल वाले ध्यान दें रहे हैं और न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग घ्यान दे रहा है।