एटीएम कार्ड बदल ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यो को किया गिरफ्तार, 45 ATM कार्ड व एक कार जप्त
टपूकड़ा -राजस्थान
टपूकड़ा. थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है एटीएम पर कार्ड बदलकर व ए टी एम हैक कर निकाल लेते थे रकम. टपूकड़ा थाना अधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि कल शाम सूचना मिली थी कि बाई पास एस बी आई बैंक के सामने एटीएम बदलने वाले दो बदमाशौं को ग्रामीणों ने पकड़ा है मौके पर पहुंच दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो अपना नाम तौफीक पुत्र फारूक निवासी मालूका उटावड़ हरियाणा व मुन्ना खां पुत्र अनवर खां निवासी कुशीनगर यू पी होना बताया जबकि उनके अन्य दो साथी मौके से फरार हो गए.पुलिस ने दोनों से 45 एटीएम कार्ड बरामद किये व एक पुरानी स्विफ्ट गाड़ी जप्त कि जो मुन्ना खां के नाम से रजिस्टर है
अन्य दो साथी शकील वह अंकित शर्मा तिजारा निवासी अभी पुलिस की पकड़ में से दूर जिनकी तलाश जारी है पूछताछ में तौफीक व मुन्ना खान ने भिवाड़ी, मानेसर गुरुग्राम आदि कई शहरों में वारदात करना कबूल किया है वे बड़ी सफाई से एटीएम को हैक कर लेते थे या कार्ड बदलकर एटीएम से रुपए निकाल लेते थे उनके पास से 45 एटीएम कार्ड बरामद किए गए कुकड़ा पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने पास अलग-अलग कंपनियों के कार्ड रखते हैं। ये एटीएम बूथ के पास खड़े हो जाते हैं। जहां भोले भाले लोगों पर नजर रखते हैं और उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल लेते हैं। पास ही खड़े रहने के दौरान वे उस व्यक्ति का पिन भी देख लेत हैं। बाद में किसी और एटीएम पर जाकर उसके कार्ड और पिन का उपयोग करके रकम निकाल लेते हैं।