आनन्द नगर भूमिगत जलाशय से जुड़ी 27 कालोनियों में मिटेगी पानी की समस्या: चार सौ रुपए प्रति टैंकर खरीद रहे लोग
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल - तिजारा जिले की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी आनन्द नगर सहित उससे जुड़ी 27 कालोनियों के निवासियों को शीघ्र पानी की समस्या से छुटकारा मिलने के आसार बने हैं। क्षेत्रीय विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयासों से व पानी की सप्लाई को सुचारू करने के लिए नए नलकूपों का काम पूरा होने वाला है। आनन्द नगर कालोनी में पड़ने वाले सत्ताइस जोनों में पिछले कुछ समय से पानी की समस्या बनी हुई है। जिसके तहत अनेक वार्डों तीन से चार दिन में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है, वहीं सुभाष नगर सहित कुछ कालोनियों में विधायक कोटे से व जलदाय विभाग की ओर से कुछ बस्तियों में ही नलकूपों से सीधे सप्लाई देने से वहां पानी की बर्बादी की जा रही है।
पीएचईडी खैरथल के सहायक अभियंता सीताराम ने बताया कि आनन्द नगर कालोनी की जलाशय से जुड़ी बस्तियों में पानी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही है।जिसके तहत विभाग ने कार्यवाही करते हुए युद्ध स्तर पर तीन नलकूपों की पानी सप्लाई मुख्य पाइप लाइन से जोड़कर आनन्द नगर के जलाशय से जोड़ दिया है । तीन नलकूपों में से एक नलकूप चालू है बाकी दो नलकूपों के बिजली कनेक्शन करवाने की कार्रवाई जारी है। अगले दो तीन दिन में यह कार्रवाई पूरी हो जाएगी। उसके पश्चात तीनों नलकूपों का पानी आनन्द नगर कालोनी की पाइप लाइन में चालू कर दिया जाएगा। अगले हफ्ते आनन्द नगर कालोनी में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से होगी। सहायक अभियंता ने बताया कि मातोर रोड,राज कालोनी, घीसाराम मार्ग, वार्ड नंबर 13 से 17 तक की पानी की समस्या का शीघ्र निदान होगा, जिसके तहत नए ट्यूबवेल के माध्यम से जो एक्स्ट्रा सप्लाई होगी वह इन क्षेत्रों में दी जाएगी। गौरतलब है कि आनन्द नगर स्थित भूमिगत जलाशय से सत्ताइस जोनों को सीरियसली जलापूर्ति की जाती है, जिसमें तीसरे चौथे दिन सप्लाई का नंबर आता है। ऐसे में लोगों को तीन से चार सौ रुपए प्रति टैंकर पानी खरीदने की मजबूरी का सामना करना पड़ रहा है