तकनीकी युग में हैकिंग से बचना और एथिकल हैकिंग सीखना ज़रूरी: चारु अग्रवाल
खैरथल ,अलवर
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन सूचना व तकनीकी विभाग के उपनिदेशक चारु अग्रवाल ने स्वयंसेवकों के साथ संवाद किया और साइबर सिक्योरिटी पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने जानकारी दी कि एनएसएस के सातदिवसीय शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत लक्ष्यगीत, शारीरिक व्यायाम और जुम्बा नृत्य के साथ हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने युवाओं को सामंजस्यपूर्ण व्यवहार सिखाने वाले खेल खिलाए। सामाजिक सरोकार सत्र में युवाओं ने प्रो. सरस्वती मीणा के नेतृत्व में 'हमारा संकल्प विकसित भारत' विषय पर क्षेत्र में रैली निकालकर समाज मे जागरूकता लाने के लिए केंद्र सरकार की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
बौद्धिक सत्र में उपनिदेशक चारु अग्रवाल ने सूचना व तकनीकी विभाग की कार्यप्रणाली समझाते हुए युवाओं को तकनीकी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने हैकर्स से बचने के लिए एथिकल हैकिंग सीखने की राह बताई। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार और विश्व के विविध संस्थानों द्वारा करवाए जाने वाले निश्शुल्क कोर्सेज़ की जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी प्रोफाइल को हैकर्स से बचाने की अनेक तकनीकें बताईं और पूरे समाज में सायबर क्राइम से बचने के लिए जागरूकता लाने की प्रेरणा प्रदान की।
इस कार्यशाला में युवाओं ने फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि अनेक शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी अनेक शंकाओं को पटल पर रखा जिनका चारु अग्रवाल ने सहजता से निवारण किया। विद्यार्थी कनिष्क ने बताया कि उनके द्वारा कार्यशाला में बैठे हुए विद्यार्थियों की आईडी हैक करना सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत रोमांचक और शिक्षाप्रद रहा। रजनदीप कौर ने जानकारी दी कि आज की कार्यशाला से उन्हें हैकिंग और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने में बहुत मदद मिलेगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि चारु अग्रवाल के रूप में आईआईटी से शिक्षा प्राप्त व्यक्तित्व से विद्यार्थियों का संवाद होना उनके जीवन को एक नवीन दिशा में उन्मुख करेगा। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने कार्यशाला में सीखे गए अनुभवों का समाज के हित मे प्रयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान रामकिशोर उपाध्याय, विजय गुप्ता, साक्षी जैन, सरस्वती मीणा, राजवीर मीणा, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
- हीरालाल भूरानी