योजनाओं से वंचित नहीं रहे ग्रामीण: पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना
सकट ,अलवर
भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत मोतीवाड़ा के गांव टोड़ी व ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं का सभी ग्रामीण लाभ उठाएं। उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों से कहा की प्रत्येक विभाग के अधिकारी अपनी अपनी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दें जिससे एक भी ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ ही अधिकारी क्षेत्र की जनता की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करें एवं उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान करें शिविर में ग्रामीणों को विश्वकर्मा योजना, स्वनिधि निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना एवं उज्ज्वला योजना का लाभ देते हुए उनका पंजीकरण किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। शिविर के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान, तहसीलदार जुगिता मीणा, विकास अधिकारी समुद्र सिंह, बीसीएमएचओ डॉ आर एस मीणा, डॉ बीरबल गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल जैन, मोतीवाड़ा सरपंच सुनीता मीणा, राजपुर बड़ा सरपंच अंजना शर्मा, पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य बृजेश शर्मा,संयोजक रामावतार शर्मा, सहसंयोजक कमलेश जांगिड़, हरिओम यादव, मंडल महामंत्री रामावतार शर्मा, जिला पार्षद राजेंद्र तिवाड़ी, सचिन जैन, बृजमोहन योगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट