मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण आवागमन में भारी परेशानियां
रैणी, अलवर
रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम गढ़ीसवाईराम के नेशनल हाईवे न.921 अलवर महावीरजी मार्ग पर गढ़ीसवाईराम कस्बे के बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण ने इस तरह पैर पसार रखें है कि आने जाने वालो का सडक़ पार करना दूभर हो रहा है।
गढ़ीसवाईराम चौकी पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते बस स्टैण्ड़ पुलिया पर सब्जी की ठेलियो ने जमावड़ा डाल रखा है। उनके आगे सब्जी खरीदने वाले ग्राहको की बाईक खड़ी करदी जाती है। पीडबल्यूडी द्वारा बनाये गये नाले से दस फिट आगे तक दुकानदारो ने अपनी दुकानो का सामान जमा रखा है।
बस स्टैण्ड पुलिया से ग्राम पंचायत द्वारा बाजार जाने के लिए दोनो साईड़ तथा खेतो पर जाने के लिए दोनो साईड़ रैंप बना रखे है। लेकिन अतिक्रमण इतना हावी है कि बाजार मे बाईक लेकर जाना भी दूभर हो रहा है। महावीरजी,करोली, बालाजी जाने वाले श्रृद्धालुओं का आना जाना इस मार्ग से ज्यादा रहता है। दिन मे कई बार एक किलोमीटर लम्बा झाम लग जाता है।
इस सन्दर्भ मे ग्राम पंचायत सरपंच भारती बैरवा ने एस डी एम रैणी, पुलिस चौकी इंचार्ज गढीसवाईराम को लिखित और मौकिक रूप से अवगत करा देने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे वक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।
- अनिल गुप्ता