राजकीय महाविद्यालय खैरथल में फर्स्ट टाइम वोटर्स को किया जागरूक
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में एक ओर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी ओर फर्स्ट टाइम वोटर्स को जागरूक करने के लिए विशेष गतिविधि आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि महात्मा गांधी की जयंती तक आयोजित किया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने तथा स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं कॉलेज के स्वीप कार्यक्रम की सफलता के लिए बनाए गए केंपस एम्बेसडर ने युवाओं को निर्वाचन विभाग के एप्लीकेशंस की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नोवेश कुमार, कनिष्क भदरानिया, रजनदीप कौर, मेघा, रिंकी खातून आदि विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए और युवाओं से अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखने की अपील की। वहीं दूसरी ओर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कैंपस एंबेसडर उत्तम कुमार ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी विद्यार्थियों के साथ साझा की तथा इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। रिंकी खातून ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को एंड्राइड फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई। साथ ही फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप तथा पब्लिक एप की जानकारी प्रदान कर इनके माध्यम से सर्वसामान्य को मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इसके बाद लगभग 40 विद्यार्थियों ने अपने फोन में वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड किया और लोगों को जागरूक करने के लिए इस ऐप का प्रयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ विजय गुप्ता राजवीर सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे। सरस्वती मीणा, साक्षी जैन, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा आदि सदस्यों ने सहयोग किया।