खैरथल महाविद्यालय में हुआ शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्पार्पण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. रामकिशोर उपाध्याय ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए गांधीजी द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष एवं उनकी विचारधारा के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान को विस्तार से विधार्थियो को समझाया। वरिष्ठ सहायक शिवराम मीणा ने गांधीजी के जीवन से सम्बन्धित कविता सुनाकर विधार्थियो को अपने जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निजी सहायक सौम्या बारेठ ने विधार्थियो को महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत के महत्व को विस्तार से समझाया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि समस्त संकाय सदस्य और विधार्थियों के द्वारा रामधुन एवं गांधीजी के प्रिय भजनों का गान किया गया तथा 02 मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में सरस्वती मीना, साक्षी जैन, प्रभु दयाल, विक्रम सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।