खैरथल - किशनगढ़ मार्ग से राज्य सरकार ने हटाया टोल-नाका:हुई आतिशबाजी
खैरथल,खैरथल-तिजारा (हीरालाल भूरानी)
खैरथल - किशनगढ़ रोड पर जिस दिन टोल नाका लगा उसी दिन से विवादों में रहने वाले घासीपुरा टोल नाके को राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कोरपोरेशन लिमिटेड भरतपुर की ओर से मंगलवार को आदेश जारी करते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे से टोल वसूली बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
आर एस आर डी भरतपुर परियोजना निदेशक लक्ष्मण सिंह ने उक्त टोल पर निगम के लगे उपकरणों को परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार अरोड़ा को सुपुर्दगी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर अलवर व खैरथल,एस पी अलवर व खैरथल को पत्र की कापी प्रेषित की गई है।
गौरतलब है कि गत दिनों किशनगढ़ बास में आयोजित भाजयुमो कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक रामहेत यादव ने टोल नाके पर टोलकर्मियों की ओर से आए दिन की जाने वाली बदसलूकी की घटनाओं को देखते हुए जिला कलेक्टर से मिलकर टोल नाका हटवाने की मांग करने की बात कही थी। उधर,टोल नाका हटाने के आदेश मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किशनगढ़ बास व खैरथल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने किशनगढ़ रोड स्थित टोल नाके पर पहुंच कर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।