महिला स्वयं सहायता समूहों ने मनाई होली, हाथों से बनाई गुलाल का किया उपयोग
होली मिलन समारोह हुआ आयोजित
खैरथल ( हीरालाल भूरानी ) समीपवर्ती किशनगढ़ बास क्षेत्र में समेकित आजिविका विकास परियोजना के तहत स्पेक्ट्रा संस्था और उड़ान महिला मंच किशनगढ़ बास की ओर से संचालित स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं ने होली मिलन समारोह मनाया। स्पेक्ट्रा संस्था के ब्लाक कोर्डिनेटर गुलाब शर्मा ने बताया कि महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित आर्गेनिक गुलाल से 600 स्वयं सहायता समूह की 6479 महिलाओं ने गांवों में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर आपसी प्रेम व भाइचारे का संदेश दिया! इस अवसर पर संस्था के फील्ड कोर्डिनेटर हेमलता, मोनिका, रुकसाना, स्वयं सहायता समूहों सदस्य जिल्साना, जरीना, मंजू, मोना, सुषमा, बचनो कोर, पूजा, सुनीता, अरसीदा, पिंकी, बबीता, सपना, मीना, सीमा, अनीता, सरिता, लता, सावित्री, मधु, सोनम, निर्मला सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रही।