स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़: तीन नामजद सहित अन्य पर पॉक्सो में मामला दर्ज

Mar 3, 2024 - 17:58
 0
स्कूल से लौट रही छात्राओं से छेड़छाड़:  तीन नामजद सहित अन्य पर पॉक्सो में मामला दर्ज

खैरथल जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल में 12वीं के विदाई समारोह कार्यक्रम के बाद वापस घर लौट रही स्कूली बालिकाओं से कुछ लोगों द्वारा अश्लील हरकतें की जिसको लेकर बालिकाओं के पिता ने किशनगढ़ बास थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटियां अपनी 10-12 सहेलियों के साथ वापस घर लौट रही थी। तभी स्कूल और घर के बीच में स्थित एक पनीर के कारखाने से 6-7 लोग बाहर आए और उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए उन्हें कारखाने के अंदर ले गए। जहां उन्होंने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बालिकाओं ने किसी तरह अपने परिजनों के पास कॉल किया। उसके बाद गांव वालों के साथ परिजन पनीर के कारखाने पर पहुंच गए। परिजनों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर बालिकाओं के पिता ने आशिफ पुत्र हसन, फरिश पुत्र जमशेद और शकील समेत 6-7 लोगों के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। बालिकाओं ने बताया कि वे स्कूल से अपने घर जा रही थी। रास्ते में पनीर की फैक्ट्री है जहां पर अशिफ पुत्र हसन, फरिश पुत्र जमशेद और शकील समेत 6-7 लोग थे। उन्होंने लड़कियों को घेर लिया और गालियां देने लगे। आशिफ ने एक लड़की का हाथ पकड़कर खींचा और शकील ने दूसरी को पकड़ लिया और उसे नीचे गिरा दिया। आरोपियों ने सभी लड़कियों के साथ बदतमीजी की। आरोपियों ने कहा कि इन लड़कियों को अन्दर फैक्ट्री में ले चलो, किसी को पता नहीं चलेगा। इस दौरान एक बालिका के पास फोन था। उसने अपनी दादी को फोन किया। जिसके बाद बालिकाओं के परिजन गांव के लोगों के साथ आ गए। उनके पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है